November 16, 2024

YMCA कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

Faridabad/Alive News : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा ‘मैकेनिकल इंजीनियरिंग में रुझान व उन्नति’ विषय पर 16 व 17 मार्च, 2017 को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न राज्य से 100 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. एम.एल. अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भारतीय तेल निगम, फरीदाबाद में महाप्रबंधक, अनुसंधान व विकास डॉ. जी.के. आचार्य मुख्य अतिथि तथा अमेरिकन सोसाइटी ऑफ हिटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एवं एयर कंडिशनिंग (इंडियन चैप्टर) के अध्यक्ष व लॉयड इंसुलेशन्स के उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता कुलपति प्रो.दिनेश कुमार करेंगे।

सम्मेलन के संयोजक डॉ. राजीव साहा व डॉ निखिल देव ने अवगत करवाया कि सम्मेलन को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। डॉ. एम.एल. अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से विश्वविद्यालय का उद्देश्य मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सभी क्षेत्रों जैसे मैकेनिकल डिजाइन, ऑटोमोबाइल, रोबोटिक्स, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, थर्मल प्रोडक्शन इत्यादि से जुड़े शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, इंजीनियर्स व शिक्षाविदें को परस्पर संवाद, शोध पत्र प्रस्तुत करने तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में नये प्रौद्योगिक खोजों को लेकर जानकारी साझी करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।