November 23, 2024

कड़ाके की सर्दी को लेकर ‘येलो’ अलर्ट, बारिश थमने के बाद शीतलहर से जमेगा हरियाणा

Chandigarh/Alive News : पश्चिमी विक्षोभ के चलते हरियाणा में पिछले पांच दिन बारिश होने के बाद मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से मौसम तो साफ हो जाएगा, लेकिन साथ ही कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने 15 जनवरी तक शीतलहर चलने और घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में लगातार बारिश के चलते कुछ फसलें और सब्जियां खराब होने की स्थिति में पहुंच गई हैं। वहीं पानी जमा होने के चलते सरसों, तोरिया और सब्जी वाली फसलों को काफी नुकसान हुआ है। भारतीय किसान यूनियन ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कृषि मंत्री जेपी दलाल को पत्र लिखकर विशेष गिरदावरी की मांग की है।