January 23, 2025

दिल्ली-एनसीआर में यलों अलर्ट, अगले पांच दिनों तक पड़ेगी भीषण गर्मी

New Delhi/Alive News : राजधानी में एक बार फिर गर्मी लोगों क परेशान करने वाली है। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार से अगले पांच दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। इसके साथ ही लू और भीषण गर्मी पड़ने की भी संभावना जताई है। वहीं सोमवार को भी पारा अधिक दर्ज किया गया और दिनभर चिलचिलाती धूप की वजह से दिल्ली वासियों का गर्मी से बुरा हाल रहा।

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। बुधवार से पारा तेजी से चढ़ना शुरू होगा और पूरे सप्ताह भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे असानी चक्रवात की वजह से पूर्वी दिशा से आने वाली हवाओं में नमी का स्तर बढ़ेगा। गौरतलब है कि इस बार मार्च पूरी तरह से सूखा रहा है।