Faridabad/Alive News: सेक्टर-28 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाओं से पहले एक पवित्र यज्ञ का आयोजन किया। इसमें सभी दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने आहूति डाली और आशीर्वाद लिया।
आध्यात्मिक रूप से समृद्ध इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सकारात्मकता, एकाग्रता और मनोबल विकसित करना था। स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन वर्मा, उप-प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा और समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने और संस्थान की उत्कृष्ट विरासत में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
यज्ञ में ब्राह्मणव द्वारा अग्नि प्रज्ज्वलित करने के उपरांत सभी ने मिलकर पवित्र मंत्रों का उच्चारण कर मां सरस्वती की आराधना की। मंत्रों के उच्चारण के साथ ही पूरे स्कूल का परिवेश पावन हो गया था।
यज्ञ के पश्चात सभी छात्रों ने अपने शिक्षकों से आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत मां सरस्वती की कृपा से परिपूर्ण प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे छात्रों को सफलता की प्रार्थना की गई।