January 15, 2025

HSSC की 31 दिसंबर तक होने वाली लिखित परीक्षाएं पोस्टपोन

Chandigarh/Alive News : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तकनीकी और प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। इसके अलावा 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। आयोग की ओर से बताया गया है कि अब ये परीक्षाएं 1 और 2 जनवरी को होंगी।

इन परीक्षाओं में नियम एवं शर्तें पूर्ववत रहेंगी। बृहस्पतिवार को श्रेणी संख्या 28 की कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होनी थी, लेकिन परीक्षा स्थगित होने का नोटिस चस्पा मिला।

इसी तरह 29, 30 और 31 दिसंबर को कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला के लिए श्रेणी संख्या 18 के तहत लेखाकार (एमसी) के पद, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के लिए श्रेणी संख्या 10 के तहत जूनियर अभियंता के पद और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के लिए श्रेणी संख्या 30 के तहत कनिष्ठ अभियंता (इलेक्टिकल) के पद की कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होनी है। आयोग ने इन परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है।