May 13, 2025

नवरात्रों में भगवान की आराधना से दूर होते हैं सभी कष्ट: धर्मवीर भड़ाना

Faridabad/Alive News: चैत्र नवरात्रों के शुभ अवसर के मौके पर गांव मोहबताबाद में भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा में गांव की सैकड़ों महिलाओं ने कलश उठाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आप पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने शिरकत की।

धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि माता रानी के नवरात्रों में भगवान की आराधना से बेहतर कुछ भी नहीं है। आज हिंदू संवत नववर्ष की शुरुआत है और आज ही गांव मोहबताबाद की पावन धरती पर ग्रामीणों ने भागवत कथा का आयोजन करने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर कलश यात्रा निकाली गई है और इसमें गांव की महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया है।

कलश यात्रा में पप्पू सरपंच, राजेंद्र एसएचओ, हेमचंद सरपंच, कन्हैया सरपंच, देवीराम भगत जी, मामचंद प्रधान, होराम महेंद्र, बिजेंद्र फौजी, जितेंद्र भड़ाना, नरेश सरपंच, मेमपाल भड़ाना, गिर्राज प्रधान, गजराज सरपंच एवं बलराम भाटी सहित सैंकड़ों महिलाएं मौजूद रही।