Chandigarh/Alive News : विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पहलवानों का चयन किया जाना है। इसके लिए लखनऊ व सोनीपत साई में खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया जाएगा। लखनऊ साई में 29 अगस्त को भारतीय महिला पहलवानों की टीम का चयन किया जाएगा तो 30 अगस्त को साई सोनीपत में ग्रीको रोमन व फ्री स्टाइल वर्ग के पहलवानों के ट्रायल लिया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन सर्बिया के बेलग्रेड में 10 से 18 सितंबर तक होगा।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि सर्बिया के बेलग्रेड में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जाने वाले पहलवानों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। ग्रीको रोमन, फ्री स्टाइल और महिला पहलवानों को वजन में दो किलो तक छूट दी जाएगी। ट्रायल के परिणाम उसी दिन शाम को जारी कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ओलंपियन रवि दहिया, बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया को सीधे मौका दिया गया है। रवि रूस के व्लादिकावकाज में और बजरंग व दीपक अमेरिका के मिशिगन में अभ्यास कर रहे हैं। तीनों ट्रायल में भाग नहीं लेंगे। अन्य भार वर्ग के पहलवानों का चयन ट्रायल से होगा।
तोमर ने बताया कि विश्व वेटरन कुश्ती प्रतियोगिता-2022 का आयोजन बुल्गारिया के सोफिया में 4 से 9 अक्तूबर तक हो रहा है। इसमें भाग लेने के लिए इच्छुक पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के कार्यालय में संपर्क करें। पहलवान पंजीकरण और वीसा फीस 2 सितंबर तक जमा करा सकते हैं। 2 सितंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।