January 22, 2025

वर्ल्ड अर्थ डे: मानव रचना यूनिवर्सिटी में पौधरोपण अभियान की जिला उपायुक्त ने की शुरुआत

Faridabad/Alive News: मानव रचना यूनिवर्सिटी में एएनजी पौधरोपण अभियान शुरू किया गया है। जिसका उद्घाटन जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव द्वारा किया गया। मानव रचना सेंटर फॉर पीस एंड सस्टेनेबिलिटी, एमआरयू के 500 से अधिक ‘ग्रीन वॉरियर्स’ ने इस अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने और पर्यावरण की रक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने का संकल्प लिया।

जितेंद्र यादव ने एक पौधा रोपा और व्यक्तिगत रूप से समय-समय पर परिसर का दौरा कर उसकी ग्रोथ की निगरानी करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने छात्रों को गोद लेने के लिए पौधे भी सौंपे, जिनकी वे 3 महीने तक देखभाल करेंगे और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लगाएंगे।

इस अवसर पर भारत के ट्री मैन दीपक गौर ने भी परिसर का दौरा किया और छात्रों को एक मिशन को अपनाने और उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। ‘गो ग्रीन’ प्रयास में, मानव रचना युवाओं को इस मिशन में सबसे आगे रहने के लिए सशक्त बनाना चाहती है। मानव रचना में हरित योद्धाओं की सेना खड़ी की जा रही है जो पर्यावरण को बचाने और कार्बन तटस्थता प्राप्त करने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस आंदोलन का नेतृत्व करेंगे।