January 27, 2025

विश्व रक्तदाता दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित

Faridabad/Alive News: विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष पर रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा एक सम्मान समारोह सेक्टर 12 फरीदाबाद के हुडा ऑडोटोरियम में दिंनांक जून को आयोजित किया गया।

 इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला श्री चन्दर शेखर आई ऐ एस ने श्री सुशील कणवा प्रवक्ता भौतिकी , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवला महराजपुर फरीदाबाद व जिला संयोजक राष्ट्रिय सेवा योजना ( एन.एस.एस. ) फरीदाबाद को उनके रक्तदान के क्षेत्र में रक्त दान शिविर लगाने व औरो को भी मोटीवेट करने और सामाजिक विशेष उपलब्धियों के कारण सम्मान्नित किया गया ।

इस अवसर पर एस डी एम फरीदाबाद व बल्लबगढ़ के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव श्री डी आर शर्मा और सह सचिव बी बी कथूरिया आदि उपस्थित थे ।