January 27, 2025

डीएवी कॉलेज में किया विश्व रक्तदान शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में गिफ्ट ( ग्लोबली इंटीग्रेटेड फाउंडेशन फॉर थैलेसीमिया) और फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के सहयोग से विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कार्यवाहक प्रचार्या डॉ. सविता भगत द्वारा किया गया। उन्होंने सबका उत्साह बढ़ाते हुए नेक कार्य में अपना योगदान देने के लिए सभी को प्रेरित किया।

इस अवसर पर मदन चावला फाउंडर एंड प्रेसिडेंट (गिफ्ट), रविन्द्र डुडेजा, हरीश रात्रा, जेके भाटिया (फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया), दर्शन भाटिया( रेड क्रॉस मोटीवेटर), सतीश गुप्ता, डी.बी गर्ग ( रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद हेरिटेज) ने इस शिविर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया।

डॉ. जितेंद्र ढूल और मिस कविता शर्मा ने राज्य में रक्त की बढ़ती आवश्कता पर जोर दिया। इस शिविर के दौरान डॉ. अर्चना सिंघल, डॉ. अंजू, डॉ. नरेंद्र, डॉ. शिवानी और आनंद सिंह भी मौजूद रहे। इस शिविर में 200 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया।