December 23, 2024

डीएवी स्कूल में अध्यापकों के लिए तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन- डॉ एमपी सिंह

Faridabad/Alive News: डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति दहिया ने बताया कि विद्यालय में सभी अध्यापकों के लिए तनाव प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि अध्यापक के कंधों पर बच्चों, अभिभावकों तथा स्कूल की जिम्मेदारी के अलावा घर-परिवार तथा समाज की भी बड़ी जिम्मेदारी होती है इसलिए अधिकतर अध्यापकों के स्वभाव में स्ट्रेस की वजह से चिड़चिड़ापन आ जाता है।

डॉ एमपी सिंह ने तनाव क्या है तनाव कहां से पैदा होता है इसके कारण क्या है इसको कम कैसे किया जा सकता है इसके कारण कौन-कौन सी बीमारियां शरीर में लग जाती हैं तथा तनाव मुक्त रहकर विद्यार्थियों को कैसे पढ़ाया जा सकता है और कैसे परिवार को संभाला जा सकता है आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी उक्त कार्य में विद्यालय की काउंसलर मिस आंचल का विशेष सहयोग रहा।