January 15, 2025

28 नवम्बर को बिजिनेस सफलता पर कार्यशाला आयोजित

फरीदाबाद : आल इण्डिया मैनेजमेंट एसोसिएशन व फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन 28 नवम्बर को बिजिनेस सफलता पर एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन कर रही है। फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रधान अभय कपूर ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में डा.जेएस जुनेजा चेयरमैन आल इण्डिया मैनेजमेंट एसोसिएशन एमएसएमई कमेटी के चेयरमैन मुख्य वक्ता होंगे। जबकि धन्यवाद प्रस्ताव एसोसिएशन के निदेशक डा.राज अग्रवाल प्रस्तुत करेंगे।

कार्यशाला में सिडबी, केनरा बैंक के वक्ता गौरव गुप्ता फाईनेंस की उपयोगिता व इस संबंध में नीति पर विशेष दिशानिर्देश देंगे जबकि क्वालिटी काऊसिंल आफ इण्डिया के सलाहाकार अविक मित्रा जीरो डिफैक्ट जीरो इफैक्ट पर व्याख्यान देंगे। सैशन में एस्कार्टस डीलर डवलैपमेंट एसोसिएशन के निदेशक दीपक महिन्दरू मार्कीटिंग मैनेजमेंट आर्ट आफ मेंकिंग सैशन में सैशन चेयरमैन होंगे जबकि डिजीटल मार्कीटिंग पर नवीन कौशल व विनेश मलिक व्याख्यान देंगे।

सक्सेसफुल आंत्रेप्योनर्सशिप स्टोरीज सैशन में सैशन चेयरमैन डा.जेएस जुनेजा होंगे जबकि वक्ता सर्वश्री प्रसून,अनुष्का शर्मा,गिरीश जग्गी,हिमांशु सुखवानी होंगे। कपूर के अनुसार यह एक दिवसीय कार्यशाला उन मैनेजमेंट प्रतिनिधियों के लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा जोकि वर्तमान परिवेश में वित्त, तकनीक व अन्य कारणों से दवाब को महसूस करते हैं।