Faridabad/Alive News: जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, शासन और प्रशासन को अन्य गतिविधियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
एडीसी अपराजिता ने महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बेहतर कार्य करने वाली आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया जाएगा और कमजोर पार्फामैसं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
एडीसी अपराजिता ने कहा कि जिला में लिंगानुपात को शत प्रतिशत करने के उद्देश्य से जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने आनॅ ट्रैकर बारे समीक्षा करते हुए कहा कि जिला में बेहतर परफार्मेंस करने के लिए आपसी तालमेल करके आम जनता को जागरूक करें।
उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना, बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करते हुए बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करना और उनकी भागीदारी बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना को उन जिलों व राज्य पर फोकस करके चलाया जा रहा है, जहां बालिकाओं का लिंगानुपात शत प्रतिशत करने की जरूरत है।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने दी। विभाग की विकासात्मक अन्य गतिविधियों की जानकारी। उन्होंने समीक्षा बैठक में दोहराया कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से पीछे नहीं हैं। एक लड़की सौ लड़को के बराबर है।