Faridabad/Alive News : पूजा डाबला सहायक पुलिस आयुक्त, महिला विरूद्ध अपराध की देखरेख में उनकी टीम एनआईटी-1 की मार्किट मे पहुची। मार्केट मे मौजूद महिलाओं/लडकियों को जागरूक करते हुये उन्होने कहा कि यदि आपके साथ किसी तरह का कोई अपराध होता है कोई व्यक्ति परेशान करता या आपके साथ छेडखानी करता है तो आप तुरन्त महिला हेल्पलाईन न0-1091 डायल करें या फिर एफआईआर एप का इस्तेमाल करें।
उन्होंने मार्केट मे भारी तादाद में मौजूद महिलाओ को बताया की घर या बाहर कही पर भी महिला विरूद्ध अपराध होता है तो इसे छिपाये नही बल्कि तुरन्त पुलिस को सुचित करे। हरियाणा सरकार ने माहिलाओ की शिकायत सुनने के उद्धेश्य से ही महिला पुलिस थाना सैक्टर-16ए मे खोला है ताकी महिलाए बेझिझक अपनी शिकायत दर्ज करा सके।
एसीपी और उनकी टीम द्वारा कानून और अधिकारों के बारे मे दी गई जानकारी पर महिलाओं ने खुशी जताई। सभी महिलाओं ने पुलिस द्वारा की गई इस पहल का स्वागत करते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. हनिफ कुरैशी और पुजा डाबला व उनकी टीम का जागरूकता अभियान चलाने के लिए आभार जताया।