May 20, 2024

महिला कोच का बड़ा बयान कहा- मुझे एसआईटी की जांच पर विश्वास नहीं

Faridabad/Alive News: यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली में हरियाणा के खिलाड़ी द्वारा मोर्चा खोलने के बाद महिला कोच फिर सामने आई है। महिला कोच का कहना है कि मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज होने के 20 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से वह आहत है।

कोच का आरोप है कि एसआईटीएम मंत्री को बचाने के लिए काम कर रही है। इसलिए अब उसे एसआईटी पर भरोसा नहीं है। सरकार उसकी बात नहीं सुन रही है तो उसके पास अदालत जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है। महिला कोच का कहना है कि एसआईटी ने उसे 5 बार घंटों तक पूछताछ की है लेकिन अब वह कार्यवाही को लेकर एसआईटी से सवाल करती है तो कोई जवाब नहीं मिलता है।

अब उसका विश्वास चंडीगढ़ पुलिस से उठ चुका है। इतना समय बीत जाने के बाद भी मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। महिला का कहना है कि वह पीछे हटने वाली नहीं है। न्याय मिलने तक उसकी लड़ाई जारी रहेगी। इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा एक भी शब्द नहीं बोला गया। मंत्री का बचाव किया गया, जबकि आरोपों को ही नकार दिया है।