April 19, 2025

महिला सफाई मित्रो ने सफाई अभियान में कार्य कर मनाया महिला दिवस, लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

महिला सफाई मित्रो ने सफाई अभियान में कार्य कर मनाया महिला दिवस, लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

Faridabad/Alive News: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को ध्यान में रखते हुए निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के निर्देश पर शनिवार को शहर के सभी पार्कों में सफाई अभियान चलाया गया है। यह अभियान दो सिफ़्टो में चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत फरीदाबाद ओल्ड जोन, एनआईटी जोन और बल्लभगढ़ जोन सहित निगम क्षेत्र में आने वाले सभी पार्कों में सफ़ाई कर्मचारी स्वच्छता कार्य में जुटे हुए हैं।

बता दें की शनिवार को सुबह से ही नगर निगम के सफाई मित्र कर्मचारी पार्कों में स्वच्छता कार्य में जुटे और सुबह और दोपहर बाद दो शिफ्ट्स में यह कार्य किया गया। बल्लभगढ़ जॉन में सफाई निरीक्षक बृजमोहन शर्मा ने राजा नाहर सिंह पार्क, छट मैया पार्क, सेक्टर 3, सेक्टर 23 खन्ना पार्क, महाराज अग्रसेन पार्क, पंडित दीनदयाल पार्क, फ़ाउंटन पार्क, वार्ड चार सेक्टर 23 और सिटी पार्क, अटल पार्क सेक्टर-2 के अलावा सफाई निरीक्षक बिशन सिंह तेवतिया, हरवीर रावत निरक्षक की देखरेख में रोज वेली गार्डन, डबुआ कालोनी के पार्क, ओल्ड जोन में जगबीर चौहान के नेतृत्व में सभी सफाई कर्मचारियों ने पार्कों में यह सफाई कार्य किया।

इसके अलावा नगर निगम ओल्ड जोन के जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार ने सामुदायिक और पब्लिक टॉयलेट का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ साथ मरम्मत कराने में निर्देश दिए हैं।कमिश्नर ए मोना श्री निवास ने अधिकारियों को अपने अपने एरिया में शोचालयों का निरीक्षण कर उनको दुरुस्त कराने के निर्देश जारी किए हैं।