January 23, 2025

के.के विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंदु बाला व दुर्गा शक्ति ने ग्रेटर फरीदाबाद स्थित के.के विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट, दहेज प्रथा, साइबर अपराध तथा नशा तस्करी जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर जागरूक किया।

महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के संबंध में जागरुक करते हुए पुलिस ने बताया कि अगर, कोई महिला घर या ऑफिस से निकलती है और कोई व्यक्ति उसका पीछा करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। 5-10 मिनट के अंदर पुलिस टीम सहायता के लिए पहुंच जाएगी।

इसके अलावा बीमा पॉलिसी का फुल रिटर्न दिलाने के नाम पर, कुछ मिनट में ही लोन देने के लिए, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने का लालच देने वाले लोगों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया। इसके अलावा नशे के दुष्परिणाम बताते हुए इससे दूर रहने की हिदायत दी।