May 9, 2025

एनआईटी-5 सरकारी स्कूल की लड़कियों को महिला पुलिस ने अपराध के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News: महिला पुलिस थाना एनआईटी व दुर्गा शक्ति ने एनआईटी-5 के सरकारी स्कूल में छात्राओं के लिए जाकरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस ने सभी छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार के शोषण को सहन न करे और अगर, किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सुचित करें तथा पुलिस की सहायता लें। छात्राओं को पोक्सो एक्ट के संबंध में भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के उपाय, संचार साथी पोर्टल, साइबर हेल्पलाइन 1930, डायल 112 और साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।