December 25, 2024

पोषण पखवाड़े के तहत महिलाओं को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: सरकर द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एनआईटी ब्लॉक मे पोषण अभियान कार्यक्रम किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मिनाक्षी चौधरी ने बताया कि आंगनबाडी वर्कर्स, हैल्पर व महिलाओं को बुलाकर पोषण पखवाड़े के अन्तर्गत महिलाओं की गोष्ठी आयोजित की गई।

इसमे एनआईटी ब्लाक की महीलाओं ने बढ़चढ़कर कर भाग लिया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने आगे बताया कि एरिया सुपरवाइजर रेनु चौधरी, स्मिता धीमान, डिम्पी महिला गोष्टी में शामिल रही। मिनाक्षी चौधरी ने गोष्ठी में महीलाओं को गर्भावस्था के दौरान सही समय पर जांच करवाने व सही खान पान सम्बंधित जानकारी दी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रसव के उपरांत माताएं छ: महीने तक शिशु को अपना ही दूध पिलाएं। बच्चे को अपनी नजदीकी आगनवाडी मे समय-समय पर ले जाकर लम्बाई व वजन का माप करवाते रहें। मिनाक्षी चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं और सहायकों को पोषण शपथ दिलवाकर जागरूकता रैली भी निकाली।