January 18, 2025

महिला पार्षद ने वार्ड में चलाया स्वच्छता अभियान

Faridabad/Alive News : नगर निगम वार्ड-23 में पूर्व पार्षद ओमप्रकाश के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का शुभारंभ वार्ड की पार्षद गीता रैक्सवाल द्वारा किया गया एवं अध्यक्षता स्वच्छता अभियान के जिलाध्यक्ष सुमन चंदेल द्वारा की गयी।

इस मौके पर ओमप्रकाश रक्षवाल व सुमन चंदेल ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वच्छता अभियान सरकार की एक अच्छी पहल है और इस पहल में हम सभी को अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। इस मौके पर वार्ड पार्षद गीता रैक्सवाल ने कहा कि वार्ड-23 को सुंदर व आकर्षक बनाने में जहां वह अपनी भागीदारी निभा रही है, वहीं क्षेत्र की जनता का भी उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्रवासियों व उन्होंने मिलकर इस क्षेत्र में गंदगी को समाप्त सा कर दिया है और ऐसी जगह जोकि काफी गंदगीयुक्त थी, आज वहां पर साफ-सफाई नजर आ रही है।

इस अवसर पर सुभाष नायक, मिंटी चौहान, प्रमोद तंवर, सुधीर शर्मा, कृष्णपाल रैक्सवाल, बाबू चौहान, रंजीत प्रधान, अमरिका गुप्ता, देवेन्द्र शर्मा, आर.पी. सिंह सहित अन्य क्षेत्र व वार्डवासी उपस्थित थे, जिन्होंने इस स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई।