January 13, 2025

महिलाओं को छूट घर खरीदने पर, टाटा हाऊसिंग ने की पेशकश

New Delhi : हाऊसिंग क्षेत्र में वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी टाटा हाऊसिंग एवं सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को अपना घर खरीदने में मदद करने के उद्देश्य से ‘पावर टू वीमेन’ फेस्ट की घोषणा की।

download

कंपनी ने जारी बयान में बताया कि यह फेस्ट 8 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी और इस दौरान महिलाओं को घर खरीदने के लिए विशेष ऑफर की पेशकश होगी। इसके तहत घर खरीदने को इच्छुक महिला उपभोक्ताओं को शुरूआत में अनुबंध का मात्र 20 प्रतिशत भुगतान करना होगा तथा शेष राशि तब देय होंगी, जब वह घर में रहना शुरू करेंगी।

एसबीआई इस मुहिम के तहत महिलाओं को मात्र 9.5 फीसदी का ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा एसबीआई हर घर योजना के तहत महिलाओं के लिए ऋण के प्रोसेसिंग शुल्क में भी कटौती की गई है।