January 23, 2025

सोसाइटी कंपाउंड में महिला के पालतू कुत्ते ने किया युवक पर हमला

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 82 स्थित एक सोसाइटी में बीती रात करीब 8 बजे एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ सोसाइटी कंपाउंड में घूम रही थी। उसी दौरान कुत्ते ने एक युवक पर हमला कर दिया। जिसके बाद सोसाइटी कंपाउंड में मौजूद लोगों की महिला के साथ कई घंटे जमकर बहस हुई। गनीमत रही कि युवक को कुत्ते ने ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया। आस पास मौजूद लोगों ने वक्त रहते युवक को कुत्ते से बचा लिया।

दरअसल, सोसाइटियों में आए दिन कुत्तों के काटने के मामले बढ़ते जा रहे है। लोगों के गुहार लगाने के बाद भी निगम प्रशासन पालतू कुत्तों के लिए कोई नियम नहीं बना रहा। जिसका खामियाजा सोसाइटी वासियों और आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

नोएडा में 152 सोसायटी में बन चुके है नियम
नोएडा के 152 सोसायटी को कुत्ते पालने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। जिसे सोसायटी के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया जा चुका है। कुत्तों का पंजीकरण, टीकाकरण से लेकर उनको लिफ्ट में ले जाने के संबंध में नियमावली तय की गई है। साथ ही सोसाइटी में खूंखार कुत्तों की पहचान की जा रही है। सोसाइटी में उन्हें रखने के लिए पंजीकरण का होना अनिवार्य है। जिसकी प्रति सोसायटी में जमा करवानी होगी। इस संबंध में कुत्ता पालने वालों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए है।