January 19, 2025

बंगाल के ‘कैश किंग’ पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंका चप्पल, मचा बवाल

New Delhi/Alive News : बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी ‘कैश किंग’ पार्थ चटर्जी पर मंगलवार को एक महिला ने कोलकाता में चप्पल फेंक दी। तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी पर उस समय चप्पल फेंकी गई, जब उन्हें मेडिकल के लिए कोलकाता के ESI अस्पताल में लाया गया था। महिला यहां अपने परिजन का इलाज करवा रही है। पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंकने वाली महिला बेहद आक्रोशित थी।

मीडिया से बातचीत में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा महिला ने कहा कि नेता लोग जनता का पैसा लूट रहे हैं। बता दें, कि बंगाल सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी पर शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप लगे हैं। पार्थ को आज ईएसआई अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था, इसी दौरान महिला ने उनपर चप्पल फेंक दी। महिला ने कहा कि मैं गुस्से में थी और इसलिए मैंने पार्थ पर चप्पल फेंकी। उसने कहा कि मैं अब बिना चप्पल के घर वापस चलूंगी, लेकिन मैं खुश हूं। मैंने वही किया जो अच्छा लगा। ऐसे भ्रष्ट लोग कितने लोगों का जीवन बर्बाद करते हैं।