January 22, 2025

शादी का झांसा देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन व गाड़ी बरामद की गई है

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम अमन है जहां पर अमन नाम का व्यक्ति अपनी कम्पनी के लिए सामान लेने के लिए आता था। जिस दौरान महिला की उसके साथ जान-पहचान हो गई और वह महिला से फोन पर बात करने लगा, जिसने अपने आप को कुंवारा बताया और शादी करने की बात कही। इसके बाद आरोपी महिला को अपनी गाडी में बैठाकर एनआईटी एरिया में एकंत स्थान पर ले गया और गाडी में ही महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसपर पुलिस टीम ने मात्र 8 घंटे में आरोपी अमन वासी भारत कॉलोनी खेडी पुल को NIT 3 नम्बर से गिरफ्तार कर लिया।