January 22, 2025

नीमका गांव में हुई महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : नीमका गांव में हुई महिला की हत्या के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओ में मामला दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक नीमका तिगांव की निवासी निधि ने अपनी शिकायत बताया कि उसकी बहन मीनू की शादी विकास वासी नीमका के साथ वर्ष 2016 में हुई थी। वह भी विकास के भाई आकाश के साथ विवाहित है। विकास व उसकी भाभी राजरानी अवैध संबंध हैं जिस बारे मीनू विकास को मना करती रहती थी। परन्तु विकास नही माना और 16 नवम्बर को राजरानी से मिलने गया था जिसपर मीनू ने विरोध किया तो विकास ने मीनू के साथ मारपीट की। 17 नवम्बर को राजरानी सुबह मीनू घर आई जहां पर मीनू का पति विकास भी था दोनों मीनू को पकड़ कर कमरे में ले गया जहां कमरे में विकास व राजरानी ने मीनू को जहर दे दिया, मीनू की अस्पताल में ईलाज के दौरान 17 नवम्बर को ही मृत्यु हो गई।

शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लबगढ़ में हत्या की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजिकृत किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया 18 नवम्बर मृतका का बोर्ड के माध्यम से सिविल अस्पताल फरीदाबाद में पोस्टमार्टम कराया गया तथा मृतका के पति आरोपी विकास उर्फ विक्की वासी गांव नीमका तिगांव को उसके गांव से गिरफ्तार किया है।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका व उसके बडे भाई की घरवाली राजरानी का अवैध संबंध है जो उसने अपनी भाभी के साथ मिलकर मीनू को जहर खिला दिया था।