December 23, 2024

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की गला दबाकर हत्या, यमुना में मिला शव

Faridabad/Alive News: सेक्टर-58 प्रभारी अनूप सिंह की टीम पुलिस चौकी सीकरी ने लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी सीकरी प्रभारी सुनिल की पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-58 ट्रांसपोर्ट नगर से काबू किया है।

बता दें कि गिरफ्तार आरोपी का नाम धर्मेंद्र है आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के हाथरस के गांव बसगोई का रहने वाला है। आरोपी महिला के साथ पिछले एक साल से सीकरी गांव के एरिया में रह रहा था। आरोपी नशा करके प्रत्येक दिन महिला के साथ झगड़ा व मारपीट करता था।

मृतक महिला के पिता ने 19 अगस्त को महिला के गुमनाम होने की सूचना दी थी जिसकी सूचना पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही थी। आरोपी धर्मेंद्र भी उसी दिन से अपने घर से लापता था। सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-58 ट्रांसपोर्ट नगर से काबू किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने महिला को 16 अगस्त को नशे की हालत में महिला का गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने एक ऑटो चालक को कहा कि मेरी पत्नी की तबीयत खराब है इसको मोहना पुल तक छुडवादो वहां से इस के गांव वाले आ जाएगे। आरोपी ऑटो में महिला को मोहना यमुना पुल पर ले गया। वहा से शव को यमुना में फैक दिया। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए व शव की बरामदगी के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।