January 20, 2025

सडक़ दुर्घटना में घायल हुई महिला की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत

Palwal/Alive News: गांव रतीपुर के समीप तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल हुई 30 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी जितेंद्र के अनुसार गांव नई तहसील (पुन्हाना) निवासी वसीम अकरम ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 28 मई को में अपनी बहन तबस्सुम को बाइक पर लेकर उसकी ससुराल रजपुरा छोडऩे के लिए जा रहा था।

पीडि़त जब गांव रतीपुर के समीप पहुंचा तो पीछे से आई तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे पीडि़त की बहन गंभीर रुप से घायल हो गई। पीडि़त अपनी बहन को उपचार के लिए लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालात देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया। फरीदाबाद स्थित क्यूआरजी अस्पताल में पीडि़त की बहन तबस्सुम की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।