November 18, 2024

पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद एक में महिला घायल

Faridabad/Alive News : पटाखा चलाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला को कुछ लोगों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया और पुलिस कार्यवाही करने में लापरवाही बरत रही है यह बात इनेलो महिला अध्यक्ष जगजीत कौर ने सारन थाने का घेराव करते हुए कहा। जगजीत कौर ने कहा कि सारन थाना पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां कार्यरत पुलिस कर्मी जनता की सुरक्षा करने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी जनता की सेवा के लिए बने है लेकिन सारन थाना पूरी तरह से लापरवाही बरतते हुए जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं इस थाने के कर्मी जनता की किसी भी बात को सुनने में पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे है जिससे अपराधियों के हौंसले इतने बढ़ गए है कि उन्होंने एक महिला पर इतना जुल्म किया है उन्होंने कहा कि महिला को जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा इनेलो का एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पुलिस व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर रखेगा।

महिला के भाई रोहताश ने बताया कि उसकी बहन सारन क्षेत्र स्थित नाई कालोनी में रहती है और कल रात जब उसके मकान के बाहर कुछ लोग पटाखा चला रहे थे तो उसने केवल यह कहा कि यहा पटाखा मत चलाओ किसी को लग जायेगी बस इसी बात पर पवन नामक युवक एवं उसके पूरे परिवार ने मेरी बहन राजबाला पर हमला कर दिया एवं उसके बच्चों से भी मारपीट की जो कि बहुत छोटे है। उन्होंने कहा कि वह लोग जब तक बहन को मारते रहे जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गयी उसके बाद हमें किसी ने सूचना दी तो हम अपनी बहन के घर पहुंचे और उसे बेहोशी की हालत में बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया जो अभी भी अस्पताल में उपचारधीन है। उन्होंने कहा कि इस बीच हमने कई बारी सारन थाना पुलिस को सूचना दी एवं फोन भी किए परंतु पुलिस ने कुछ नहीं किया और ना ही हमलावरो को पकडने में कोई दिलचस्पी दिखाई। जगजीत कौर ने कहा कि वह सरकार से मांग करती है कि सारन थाना का पूरा स्टाफ बदला दिया जाए क्योकि इस क्षेत्र के लिए यह पुलिस कर्मी काम के नहीं है।