December 23, 2024

दिल्ली में महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, अस्पताल प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश

New Delhi/Alive News : केजरीवाल सरकार दिल्ली में बेहतर स्वास्थ सुविधा का दावा करती आ रही है। लेकिन सरकार की पोल मंगलवार को खुल गई है। जब सफदरजंग अस्पताल में अस्पताल परिसर के अंदर सड़क पर ही एक महिला ने अपने बच्चे को जन्म दिया।

मिली जानकारी के अनुसार साड़ी से पर्दा करके खुले आसमान के नीचे महिला ने बच्चे को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि वे कल रात में ही अस्पताल आ गए थे। लेकिन उन्हें एडमिट करने की अनुमति नहीं दी गई। बच्चे का जन्म होने के बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा तो अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल जांच शुरू करवाई है।