December 23, 2024

करंट लगने से महिला की मौत, आरोपी दुकानदार गिरफ्तार 

Faridabad/Alive News: थाना सैक्टर 58 एरिया में बिजली के कंरट लगने से महिला की हुई मृत्यु के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजीव कॉलोनी निवासी अशोक के रूप में हुई है। 

थाना पुलिस ने मृतिका के पती ताहिर ने अपनी शिकायत में बताया कि वह टैन्ट हाउस में वेटर का काम करता है तथा उसकी पत्नी शबनम(29) कबाड बिनने का काम करती है। रोजना की तरह कबाड बिनने के लिए गई थी लेकिन घर नही आई। ताहिर को सूचना मिली की उसकी पत्नी मृत अवस्था में सेक्टर-58 की एक कम्पनी के गेट के पास पडी है। जिसने पहुंचकर मृत अवस्था मे पत्नी को देखा,  पुलिस को सुचना दी। ताहिर की शिकायत पर अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। 

गिरफ्तार आरोपी फरीदाबाद में वर्ष 2012 से राजीव कॉलोनी में रह रहा है और सेक्टर-58 में कम्पनी के पास चाय की दुकान है । इसके अलावा वह कम्पनियो से कबाडा भी खरीद लेता है। अभी कुछ दिन पहले एक कम्पनी से कबाड़ के रूप मे तार खरीदे थे। यह तार कोई चोरी ना करे इसलिय चाय की दुकान बन्द करके घर जाते समय तारों में करंट छोड देता था। महिला ने कबाड़ के रूप में तार बिन्ने की कोशिश की और करंट के लगने से उसकी मृत्यु हो गई। पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके  1 दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।