December 25, 2024

वॉट्सएप की इस ट्रिक से बिना ऐप खोले किसी को भी भेज सकेंगे मैसेज, जानिए आसान तरीका

New Delhi/Alive News: वॉट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग ऐप है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। वॉट्सएप पर कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। क्या आपको पता है कि आप वॉट्सएप खोले बिना किसी को भी सेकंड के भीतर ही मैसेज कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही ट्रिक बताने जा रहे हैं। मैसेज सेंड करने के लिए आपको ज्यादा महनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

वॉट्सएप पर कई ऐसे शॉटकट्स हैं, जिनके जरिए आप बिना वॉट्सएप खोले भी किसी को भी मैसेज सेंड कर सकते हैं। इससे आपका समय भी बचेगा और सामने वाले के पास मैसेज भी जल्दी पहुंच जाएगा. अक्सर देखा जाता है कि मैसेज करने के लिए हमें वॉट्सएप ओपन करना होता है, जिसमें वक्त लग जाता है। ऐसे में आप इस ट्रिक से बिना ओपन किए भी मैसेज सेंड कर सकते है।

अपनाएं यह ट्रिक
सबसे पहले आप उस व्यक्ति का पता करें, जिससे आप सबसे ज्यादा बातें करते हैं। आप उनकी चैट को स्क्रीन पर एड कर सकते हैं। उस व्यक्ति का चैट बॉक्स ओपन करें, जिसको होम स्क्रीन पर एड करना चाहते हैं। चैट बॉक्स ओपन करते ही आपको राइट साइड में तीन डॉट्स दिखेंगे। क्लिक करते ही आप एड चैट शॉटकट का ऑप्शन दिखेगा। एड चैट शॉटकट क्लिक करते ही फोन की होम स्क्रीन पर चैट बॉक्स एड हो जाएगा। फिर आप उस व्यक्ति से बिना वॉट्सएप ओपन किए भी बात कर सकेंगे।