May 2, 2024

सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के काटे ई-चालान

Faridabad/Alive News : यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है। नियमों का उल्लघंन करने वालों के चालन भी काटे जा रहे है।

स्मार्ट सिटी अब तक में 111 स्थानों पर 1076 कैमरे लगाए गए है। ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा ई-चालान और पोस्टल यातायात नियमो के उलंघन करने वालो के लगातार चालान भी काटे जा रहे है। ट्रैफिक पुलिस टीम ने इस वर्ष 20770 चालान काटे है। जिसमें से 93224 ई-चालान और 27546 पोस्टल चालान किए गए हैं।

वहीं सीसीटीवी की मदद से हाईवे पर चलने वाले ट्रैफिक पर पूरी तरह से नजर रहती है। ट्रैफिक नियम तोड़ने के साथ ही ई-चालान लोगों के घर पहुंच जाता है। ऐसे में जरा सी असावधानी दुर्घटना को जन्म दे सकती है। अकसर देखा गया है कि कुछ दोपहिया वहान चालक पुलिसकर्मी को देखकर सिर पर हेलमेट लगाते हैं जोकि गलत है। सर्दी के मौसम में अपने वाहन को धीरे से चलाए और बीम लाईट का प्रयोग न करे। अपनी गाडी पर रिफ्लेक्टरों का प्रयोग करे।