January 16, 2025

वॉलीबॉल टूर्नामेंट में विनर रहा बिष्ट क्लब

Faridabad /Alive News : उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्लब ने यूके स्पोर्टस ग्रांउण्ड में 14-15 अक्टूबर को दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल बिष्ट क्लब, मोहन गार्डन दिल्ली नॉर्दन रेलवे गोरखपुर के बीच खेला गया। इस  मुकाबले में 2-1 से बिष्ट क्लब दिल्ली विजयी रहा। विजेता टीम को उत्तराखंड स्पोर्टस क्लब ने 51000 नकद राशि एवम ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं उपविजेता टीम को 25000 रुपये एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सुरेंदर लाल. जेसीबी इण्डिया के प्रधान, विधायक बल्लभगढ मूलचंद शर्मा, कपिल डागर नगर निगम पार्षद, गढवाल सभा के अध्यक्ष देव सिंह गोसाईं, सुनील गुप्ता अध्यक्ष इंडिया स्पोर्ट्स संघ, एस.एस.गुंसाई चेयरमैन डिवाईन पब्लिक स्कूल, बी.डी. शर्मा चेयरमैन तक्षशिला सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ने शिरकत कर विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस टूर्नामेंट में स्पोंसरशिप के रूप में गढवाल सभा, जेसीबी इण्डिया लिमिटेड, उत्तराखंड भृात मण्डल ने मुख्य भूमिका निभाई। इस मैच में 28 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमे पहला सेमीफाइनल एलआईएनपी ग्वालियर और बिष्ट क्लब के बीच हुआ और दूसरा सेमीफाइनल आर्यन क्लब दिल्ली और नॉर्दन रेलवे के बीच हुआ।

तीसरे नंबर पर रही आर्यन क्लब और चौथे नंबर पर रही एलआईएनपी ग्वालियर को 2100 रुपये पारितोषिक दिया गया। सभी सदस्यों ने बताया कि वो पिछले 8 वर्षों से नेशनल स्तर के टूर्नामेंट करा रहे है और इस क्लब ने प्रदेश, राज्य, देश को कई नेशनल खिलाडी भी दिए। इस क्लब का उद्देश्य युवा पीढी के लिए एक प्लेट फार्म प्रदान करना एवम देश को अच्छे खिलाडी देना है। साथ ही साथ आने वाले समय मे भी इसी तरह के टूर्नामेंट करवाते रहेंगे।