January 23, 2025

जल्द होगा मार्किट व दुकानदारो की समस्याओं का समाधान : प्रेम सिंह नैन

Faridabad/Alive News : आदर्श व्यापार मण्डल एसोसिएशन, 60 फुट नंगला रोड मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन बाबू लाल व नवनियुक्त प्रधान प्रेम सिंह नैन को सर्वसम्मिति से नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापार मण्डल जिले के अध्यक्ष राम जुनेजा, हीरालाल, सुभाष शर्मा, अमरचंद, मंगल, प्रेम भड़ाना, वेद भाटी, नेमचंद, प्यारेलाल, त्रिलोकचंद, महेश, गोपाल, विजय बंसल सहित भारी तादात में उपस्थित दुकानदारों व व्यापारियों ने विचार विमर्श करके नैन को प्रधान नियुक्त करने में अपनी सहमति जताई। नवनियुक्त चैयरमैन बाबू लाल व नवनियुक्त प्रधान प्रेम ङ्क्षसह नैन को पार्षद वीर ङ्क्षसह नैन ने भी बधाई दी।

इस मौके पर सैकड़ों की तादात में उपस्थित व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा प्रेम सिंह नैन को बधाई दी और कहा कि पहली कार्यकारिणी को जिस तरह से सफलता पूर्वक चलाया गया। उसी तरह अब प्रेम सिंह नैन भी इस कार्यकारिणी को सफलतापूर्वक चलाते हुए मार्किट व दुकानदारो की विभिन्न समस्याओं को हल करवायेंगे और उन्हे अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन बाबू लाल, प्रधान प्रेम ङ्क्षसह नैन ने कहा कि सबसे पहले तो वह आप सभी का आभार जताते है जिन्होंने हमेें यह जिम्मेवारी सौपी है। उन्होंने कहा कि हमारा सदैव यही प्रयास रहेगा कि दुकानदार भाईयो की समस्याओं को हल करवाए और उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराकर उनके व्यापार को आगे बढाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सभी सैकडो दुकानदारो ने नवनियुक्त चेयरमैन बाबू लाल व प्रधान प्रेम ङ्क्षसह नैन का माला पहनाकर उन्हे मुबारकबाद दी।