December 19, 2024

बाबा साहेब का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त, दोषियों को सजा नहीं हुई तो होगा आंदोलन

बहुजन समाज पार्टी किसी भी सूरत में दलितों के मसीहा व संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर और भारतीय संविधान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी

Faridabad/Alive News: बहुजन समाज पार्टी किसी भी सूरत में दलितों के मसीहा व संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और भारतीय संविधान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि दोषियों को जल्द सजा नहीं हुई तो बहुजन समाज पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। उपरोक्त शब्द जिला अध्यक्ष कमल दत्त गौतम ने यहां सेक्टर 12 जिला उपायुक्त कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव चौधरी रतीराम, जिला प्रभारी डॉ रामसिंह, विधानसभा अध्यक्ष के एल गौतम, महावीर सिंह, सतीश चौधरी, चेतन दास, भीम सिंह, रामगोपाल, रामनिवास, मोतीलाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला फरीदाबाद बसपा यूनिट की तरफ से महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार के नाम जिला उपयुक्त फरीदाबाद के माध्यम से मांग पत्र दिया गया। प्रदेश सचिव रतिराम ने कहा गत 11 दिसंबर 2024 को महाराष्ट्र राज्य के परभणी में भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ किया गया, और भारतीय संविधान को कुछ असामाजिक तत्वों ने अपमानित किया है। इस घटना की बसपा निंदा करती हैं। इस घटना से बहुजन समाज के लोगों में रोष है। विशेषकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं। इस प्रकार की घटनाएं समाज के सौहार्द और भाईचारे को बिगड़ती हैं। इसलिए हम महामहिम राष्ट्रपति जी से निवेदन करते है कि राज्य सरकार को तुरंत आदेश देकर दोषी असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करवाएं। बसपा कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि यदि तुरंत दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बहुजन समाज पार्टी पूरे हरियाणा में बड़ा आंदोलन करेगी।