January 20, 2025

गांधी जी के आदर्शों पर चलकर करेंगे स्वराज की स्थापना : कौशल ततारपुर

Palwal/Alive News : आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने गांधी आश्रम में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कौशल ततारपुर ने बताया की आज यदि हम खुली हवा में सांस ल रहे हैं तो यह सब गांधी जी के संघर्ष और अहिंसात्मक आंदोलन के ही कारण संभव हो पाया है। कौशल ततारपुर ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी विजन और मिशन गांधी के सपनो का भारत बनाना व गांधी के ग्राम स्वराज और स्वराज को लागू कर देश में जनता का राज्य स्थापित करना है और इसके लिए आम आदमी पार्टी का एक- एक कार्यकर्त्ता इसके लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर ब्रह्मदत्त अंगवानपुर, मांगे राम शर्मा, धर्मेंदर सिंह, सुंदर लाल गौतम, रणवीर सिंह घाघोत, महेश क्रन्तिकारी, विश्वेदेर अत्रि, सचिन बंसल, मुन्नी देवी, जितेंद्रसर कटेसरा, नेपाल तंवर अंकुर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।