January 19, 2025

15 अगस्त को होगा ग्रामीण जोनल लीग वॉलीबॉल टीम का चयन

Faridabad/Alive News : जिला पलवल के बंचारी में चार और पांच सितम्बर को हरियाणा ग्रामीण जोनल लीग का आयोजन होगा। जिसमे गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद की टीमें हिस्सा लेंगी।

फरीदाबाद टीम का चयन फरीदाबाद जिला सचिव रमेश चांद बूरा और प्रधान सतीश फौगाट की देखरेख में 15 अगस्त को कोठी नंबर 129, सैक्टर-45 फरीदाबाद के पास स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में सांय 4 बजे से होगा।

उम्र की कोई सीमा नहीं है इच्छुक खिलाडी मैदान में पहुंचकर ट्रायल में हिस्सा ले सकते है। ट्रायल के बाद चुनी हुई 12 सदस्यी टीम दिनांक 4 सितम्बर को बंचारी में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

ज्ञात रहे की यह प्रतियोगिता पहले 20 और 21 अगस्त हो होनी थी, जिसे अब बदलकर 4 व 5 सितम्बर कर दिया गया है।