January 23, 2025

मोबाइल एप पर कर सकेंगे महंगी और खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की शिकायत, होगी कार्यवाही

New Delhi/Alive News : स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए मोदी सरकार ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया है। जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति महंगी दवा या खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की शिकायत कर सकेगा।

जानकारी के मुताबिक ‘फार्मा सही दाम’ नामक इस मोबाइल एप के जरिये हिंदी और अंग्रेजी भाषा में शिकायत की जा सकती है, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई भी की जाएगी। इतना ही नहीं, एप की मदद से न सिर्फ ब्रांडेड दवाओं की वास्तविक कीमत का पता लगाया जा सकता है, बल्कि इसकी जानकारी औरों को देने के लिए सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।

इसके साथ ही एनपीपीए ने इंटीग्रेटेड फार्मास्युटिकल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (आईपीडीएमएस) का दूसरा वर्जन भी लॉन्च किया है। यह दवाओं के उत्पादन, उनकी गुणवत्ता, कीमत और मरीजों पर उनके असर के बारे में पूरी जानकारी रखेगा।

25 राज्यों में गठित पीएमआरयू
भारत सरकार के फार्मास्युटिकल विभाग अधिकारियों के अनुसार देश के 25 राज्यों में मूल्य निगरानी और संसाधन इकाई (पीएमआरयू) का गठन किया जा चुका है। यह इकाई दवाओं की गुणवत्ता और उनकी कीमत पर नजर रखेगी। शिकायत मिलने पर दवाओं की जांच में भी राज्य सरकारों का सहयोग करेगी।