January 11, 2025

अनिल कपूर को क्यों आया अपनी बेटी पर गुस्सा

Mumbai : अनिल कपूर बेटी सोनम के प्रति अनुशासन के मामले में कितना सख्त रवैया अपनाते हैं, इसका एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। एक अवॉर्ड फंक्शन में अनिल और सोनम दोनों शामिल हुए थे। इवेंट में फिल्म ‘नीरजा’ के डायरेक्टर राम माधवानी और ‘पिंक’ के अनिरुद्ध रॉय चौधरी को 2016 के बेस्ट फिल्ममेकर के अवॉर्ड से नवाजा गया।

इसी दौरान जब अनिल अपने भाई बोनी कपूर के साथ इन डायरेक्टर्स को अवॉर्ड दे रहे थे, तब उन्होंने नीरजा की पूरी टीम को मंच पर बुलाया। लेकिन सोनम मौके से गायब थीं। वे स्टेज के पीछे खड़ी होकर अपने दोस्तों के साथ बातचीत में बिजी थीं। अनिल ने मंच से कई बार उनका नाम पुकारा, लेकिन सोनम ने नहीं सुना।गुस्से में अनिल ने सोनम को क्या कहा…

2

फाइनली, अनिल को माइक पर सबके सामने कहना पड़ा ‘सोनम, अपने बाप से कुछ सीखो’। इसके बाद सोनम ने अनिल की ओर ध्यान दिया और जल्दी से मंच पर पहुंचीं। लेकिन वे ज्यादा देर नहीं रुकी। डायरेक्टर के अवॉर्ड लेने के तत्काल बाद वहां से निकल गईं। सोनम ने राम माधवानी की स्पीच भी नहीं सुनी। गौरतलब है कि नीरजा के कारण सोनम को पिछले साल काफी सराहना मिली थी।