January 22, 2025

किस राजनैतिक दल ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की, पढ़िए खबर

New Delhi/Alive News : New Parliament House प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रीति रिवाज के नए संसद भवन का उद्घाटन किया। संसद भवन के उद्घाटन के साथ ही इसपर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस समेत कई दलों ने उद्घाटन का बहिष्कार किया तो आरजेडी के एक बयान से विवाद छिड़ गया।

आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की और कहा कि नए संसद का ढांचा ताबूत की तरह का है। आरजेडी के बयान पर ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि उनका कभी कोई स्टैंड ही नहीं होता है।

आरजेडी के बयान पर क्या कहा ओवैसी ने
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी के बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा आरजेडी का कोई स्टैंड नहीं है और संसद की तूलना ताबूत से कर बड़ी गलती की है। वे कुछ और भी कह सकते थे, उन्हें यह एंगल लाने की क्या जरूरत है? ओवैसी ने कहा कि पुराने संसद भवन को दिल्ली फायर सर्विस से क्लीयरेंस तक नहीं था, इसलिए नए भवन की जरूरत थी।