January 12, 2025

जब वुमन रेसलर को रिंग में होना पड़ा शर्मसार

Sports Desk/Alive News : WWE के फैन्स को इस साल रिंग में कई चौंकाने वाले मोमेंट्स देखने को मिले। कहीं फीमेल रेसलर वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुई, तो कहीं अंडरटेकर जैसे दिग्गज रिंग में चित हालत में दिखे। इसके बाद अंडरटेकर लंबे समय तक रिंग से बाहर रहे और फिर नवंबर में स्मैकडाउन में वापसी की। वहीं, इव मारिया को अपनी एक फाइट से ठीक पहले रिंग में शर्मसार होना पड़ा था।

untitled-4

ऐसे हुआ ये हादसा, रेसलर को होना पड़ा शर्मसार…

– दरअसल, अगस्त, 2016 में स्मैकडाउन इवेंट के दौरान इव मारिया और बेकी लिंच को फाइट करनी थी।
– इव मारिया सबसे पहले रिंग में पहुंची। उन्होंने चिरपरिचित अंदाज में फैन्स का वेलकम किया।
– तभी रेफरी और बेकी भी रिंग में आ पहुंचीं। फाइट शुरू होने वाली ही थी कि मारिया की ड्रेस की स्ट्रिप टूट गई।
– हालांकि, उन्होंने खुद को एक्सपोज होने से बचा लिया। रेफरी ने तुरंत फाइट रोकने का एलान किया और टॉवल मंगवाया।