December 23, 2024

महिला ने क्लिनिक छोड़ा तो डॉक्टर ने उसके दोस्त के खिलाफ दी झूठी शिकायत, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: रंजिशन झूठी एफआईआर देकर बेगुनाह को फंसाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सतबीर उर्फ विनय के रूप में हुई है, आरोपी का बल्लभगढ़ में क्लिनिक है।

क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर सिंह व उनकी टीम ने झूठी सूचना देकर निर्दोष व्यक्ति को फसाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पेशे से डॉक्टर है और मोहना रोड बल्लबगढ़ में अपना क्लीनिक चलाता है। आरोपी ने किसी रंजिश के चलते एक निर्दोष व्यक्ति की मोटरसाइकिल में सुल्फा(चरस) रखकर पुलिस को गलत सूचना दी जिसके आधार पर पुलिस ने हेमचंद को काबू किया था जिसके मोटरसाइकिल में 72 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सामने आया कि आरोपी सतबीर ने हेमचंद के बारे में झूठी सूचना दी थी।
आरोपी का अपना क्लीनिक है और उसके पास एक महिला काम करती थी जो हेमचंद के साथ जागरण में गाना बजाना गाने के लिए जाती थी जो आरोपी सतबीर को पसंद नहीं था। इसी के चलते डॉक्टर का महिला के साथ झगड़ा हुआ और वह क्लीनिक छोड़कर चली गई। क्लीनिक छोड़कर जाने के बाद डॉक्टर से काम संभाला नहीं जा रहा था इसलिए वह हेमचंद के साथ रंजिश रखने लगा।

इसी रंजिश के चलते आरोपी ने एक जीपीएस डिवाइस हेमचंद के मोटरसाइकिल में लगा दी और ऐप के माध्यम से उसके ट्रैकिंग करने लगा जिससे उसको हेमचंद्र के मोटरसाइकिल के लोकेशन लगातार पता चल रही थी। उसने पलवल से चरस लाकर हेमचंद की मोटरसाइकिल में रख दी। आरोपी ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके पश्चात पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपी सतबीर के खिलाफ झूठी सूचना देकर निर्दोष व्यक्ति को फसाने की धाराओं के तहत सेक्टर 8 थाने में मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।