December 27, 2024

देर रात पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं मिला तो पुलिस ने युवती को पहुंचाया घर

Faridabad/Alive News: महिला थाना सेन्ट्रल जोन प्रभारी इंदु बाला व ईआरवी सेन्ट्रल जोन इंचार्ज कुलजीत सिंह की टीम ने रात्रि 12 बजे पब्लिक ट्रांस्पोर्ट नही मिलने पर एक युवती को घर पहुंचाया। युवती के परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

पुलिस के अनुसार रात्रि के समय करीब 12.00 बजे बडखल मेट्रो स्टेशन एरिया में पीसीआर नम्बर-1 गस्त पर थी। गस्त के दौरान युवती खडी हुई मिली जिनसे पुलिस टीम मुख्य सिपाही निसार, सिपाही नरेश व महिला सिपाही रजनी बाला के द्वारा पूछताछ की तो पता चाला की यवती पश्चिम बंगाल से अपने किसी जानकार के पास आई है जो भगत सिंह कॉलोनी जा रही है। रात्रि के समय कोई सवारी गाडी नही मिलने पर सवारी गाडी का इंतजार कर रही है।

पुलिस टीम ने युवती को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर भगत सिहं कॉलोनी नजदीक नीलम चौक के पास परिचितो के घर तक पहुंचने का सराहनीय कार्य किया है। रात्रि के समय महिला को कोई साधन/ पब्लिक ट्रांसपोर्ट नही मिल पा रहा हो और अकेली असुरक्षित महसूस कर रही है तो वह फरीदाबाद पुलिस द्वारा जारी किए गए कंट्रोल रूम नंबर 9999150000, 0129-2227200, 7290010000 पर संपर्क करके पुलिस की मदद ले सकती है। जिसमें उसके नजदीकी दुर्गा शक्ति, पीसीआर या इआरवी टीम उस महिला से संपर्क करके उसे सुरक्षित घर तक छोड़ेगी।