January 15, 2025

जब लक्ष्मण व मेघनाथ ने की युद्ध की रिर्हसल

Faridabad/Alive News :  श्री धार्मिक लीला कमेटी में लक्ष्मण व मेघनाथ को युद्व की रिर्हसल करवाई गई । आज सबसे ज्यादा पसीना इन दोनो कलाकारों में युद्व कला को निखारने पर की । लक्ष्मण का रोल निभा रहे दीपक नागपाल ने अपने अभिनय को निखारने के लिये लगातार युद्व संवादों पर जोर दिया जिसको दर्शक देख कर दंग रह जायेगें और मेघनाथ के रोल में पंकज बत्तरा ने अपनी आवाज़ को अपने अभिनय का प्रमुख हथियार बनाते हुए एक एक संवांद को आवाज़ के जादू से निखारा।

र्निदेशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा मैने इस बार हर कलाकार को उनके मजबूत पक्ष को ध्यान रखते हुए उनक अभिनय मे डाला है । मेरा अनुभव है कि कलाकार की कला को निखारने के लिये उसकी कमज़ोरियों को दूर करने के साथ-साथ उनके मजबूत पक्ष को प्रमुख हथियार बनाकर उसके अभिनय को निखारा जाये और इस वर्ष हम उसी पर काम कर रहे है। कलाकार का अभिनय दर्शकों को संदेश देता हैै और उसके सवांद बोलने की कला दर्शकों का मनोरंजन करते हैं ।