November 18, 2024

सामान खरीदते समय दुकानदार से बिल अवश्य मांगें : नैन

Faridabad/Alive News : वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली व्‍यापार को प्रोत्साहन देने वाली, देश के आर्थिक विकास को गति देने वाली और पूरे देश में एक समान कर प्रणाली है जो कराधान ढांचे को आसान बनाकर जनहित में बनायी गयी प्रणाली है | उक्त विचार ग्राहक दिवस ( 24 दिसंबर ) के अवसर पर आज फरीदाबाद में सेक्टर 11 स्थित राजस्थान भवन में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी वस्तु एवं सेवा कर विभाग के उपायुक्त राजा राम नैन ने व्यक्त किये |

उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर से सम्बंधित समस्याओं के निवारण में सहयोग के लिए विभाग सदैव तत्पर है | उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी व्यवसायी को विभाग की और अनुचित रूप से तंग नहीं किया जायेगा | उन्होंने अपील की कि सभी ग्राहक सामान खरीदते समय दुकानदार से बिल अवश्य मांगें|

मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता बी आर भल्ला ने इससे पूर्व जीएसटी के कार्यान्वयन में व्यापारियों व कर पेशेवरों को आ रहीं व्यावहारिक समस्याओं से अवगत कराया तथा जीएसटी कानून की बारीकियों पर प्रकाश डाला |

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के हरियाणा प्रदेश संयोजक सीए प्रदीप बंसल ने बताया कि 24 दिसंबर 1986 को केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अनुरोध पर तथा ग्राहक पंचायत द्वारा तैयार किये गए प्रारूप के आधार पर ही कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट पास किया था और तभी से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत आज के दिन को ग्राहक दिवस के रूप में मनाती है | उचित व्यापार-उचित व्यवहार के सिद्धांत के आधार पर ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करना एवं ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाना ही ग्राहक पंचायत मुख्य कार्य है |

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान अधिवक्ता महेश शर्मा तथा फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान सीए कमल लखानी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये | मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ | ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता हर्ष मक्कड़ ने मंच संचालन किया तथा जिला उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया |

इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के प्रदेश सह संयोजक मुनेश शर्मा, लाजपत मेंदीरत्ता, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष रवि खत्री, स्वदेश जागरण मंच के प्रदेश संयोजक सतेंद्र सौरोत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग मीडिया प्रमुख अधिवक्ता राजेंद्र गोयल सहित शहर के अनेक कर सलाहकार, व्यापारी, उद्योगपति एवं उपभोक्ता उपस्थित थे |