February 23, 2025

वरमाला के समय ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन ने दूल्हे के चेहरे पर फेंक दी मिठाई, पढ़िए रिपोर्ट

New Delhi/Alive News: भारतीय शादियों में कई बार ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं, जो हैरान और अचंभित कर देते हैं। खासकर वरमाला के दौरान ऐसा वाक्या देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन वरमाला के दौरान कुछ ऐसा कर बैठी की बाराती और दुल्हन पक्ष के लोग हैरान रह गए। 

दरअसल, वरमाला के दौरान दुल्हन ने दूल्हे को मिठाई खिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन मिठाई खाने के लिए दूल्हा थोड़ा हिचकिचाता हुआ नजर आया। इतने में दुल्हन अपना आपा खो बैठी और गुस्से में मिठाई को दूर फेंक दी।

File Photo

 वायरल वीडियो में दुल्हन अपने नवविवाहित पति को मिठाई खिलाने की कोशिश करती दिखाई दे रही है, लेकिन जब वह इसे खाने से हिचकता है, तो वह अपना आपा खो देती है और उस पर मिठाई फेंकती है, जिससे मंच पर पूरी मिठाई  बिखर जाती है और सभी उसे हैरान होकर देखने लगे है।