January 18, 2025

थाली बजाकर नवजात कन्या का स्वागत

Faridabad/Alive News : एलायंस क्लब फरीदाबाद ग्रीन द्वारा चलायी जा रही मुहिम “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के तहत सैक्टर-18 स्थित ईएसआई क्वार्टरों में कन्या के जन्म पर थाली बजाकर उसका स्वागत किया एवं परिजनो को बधाई दी।

इस मौके पर मल्टीपल चेयरमैन नार्थ एल्ली पुनीत मिश्रा ने कहा कि क्लब द्वारा फरीदाबाद एवं पलवल में लगभग 6 कन्याओं के जन्म पर हमने इस तरह के समारोह का आयोजन कर उनके परिजनो एवं कन्याओ को उपहार आदि बांटे है।

इस अवसर पर प्रधान माया अग्रवाल ने कहा कि बेटा और बेटी एक समान यही जागरूकता फैलाने के लिए हमने इस मुहिम को अमलीजामा पहनाया है।

इस मौके पर इंटरनेशनल डायरेक्टर राजीव कपूर ने कहा कि क्लब द्वारा पूरे ही भारतवर्ष में इस तरह का आयोजन हो रहा है ताकि हम बेटियो के प्रति लोगों केा जागरूक करे और  उनको उनका हक दिलवाये।

इस अवसर पर वाईस डिस्ट्रिक गर्वनर एस.एम. अरोडा, इंटरनेशनल डायरेक्टर एल्ली राजीव कपूर, प्रधान माया अग्रवाल, आशा मिश्रा, शशी अरोडा, मीरा कपूर सहित अन्य क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।