December 23, 2024

नापतौल विभाग ने पतंजली और डी-मार्ट कंपनी पर लगाया जुर्माना

Indore/Alive News: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के खिलाफ नापतौल विभाग ने कार्रवाई की है। पैकेट में 53 ग्राम बिस्किट कम निकलने पर विभाग ने प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही सुपर मार्केट डी-मार्ट को भी कार्रवाई के दायरे में लिया है। दोनों के खिलाफ विभाग ने जुर्माना लगा दिया है। अधिकारी के मुताबिक, कंपनी पर एक लाख 20 हजार रुपये और सुपर मार्केट पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

नवंबर 2023 में महेंद्र जाट ने कनाड़िया स्थित डी-मार्ट कंपनी से 800 ग्राम पतंजलि बिस्किट का पैकेट खरीदा था। इसके बदलने में 125 रुपये दिए। पैकेट का वजन कम होने पर महेंद्र ने जागरूक उपभोक्ता समिति को मामले की जानकारी दी। समिति ने इसकी शिकायत नापतौल विभाग से की। जांच करने पर पैकेट का वजन 746.70 ग्राम निकला। पैकेट में 53 ग्राम बिस्किट कम था, जिसकी कीमत सात रुपये थी।