May 15, 2025

सरकार से वार्डबंदी को मिली मंजूरी, अब जल्द हो सकते है नगर निगम चुनाव

Faridabad/Alive News: अब फरीदाबाद नगर निगम चुनाव की घोषणा जल्द हो सकती है। प्रदेश सरकार ने बीते शुक्रवार को सभी 45 वार्डों की वार्डबंदी के प्रस्ताव को जारी कर दिया है। आपको बता दे कि वार्डबंदी कमेटी की ओर से पिछले दिनों वार्डबंदी का ड्राफ्ट तैयार कर सरकार को भेजा गया था। अब शहरी निकाय विभाग की ओर से प्रकाशन अवधि के दस दिनों के अंदर इस पर आपत्तियां, सुझाव मांगी जाएंगी।

दरअसल, नगर निगम सदन का कार्यकाल इस वर्ष 10 फरवरी को खत्म हुआ है। पिछले वर्ष 24 गांवों को नगर निगम में शामिल किया गया था। जिसके पश्चात 40 वार्डों की आबादी बढ़ने के बाद वार्डों की संख्या 45 की गई है। इन सभी वार्डों और नए गांवों की आबादी को देखते हुए निगम ने निजी एजेंसी से सर्वे कराया था। इसके बाद ही पांच वार्डों की संख्या बढ़ाई गई। वार्डबंदी कमेटी के चेयरमैन और जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव की ओर से इसी सप्ताह सरकार को वार्डबंदी ड्राफ्ट भेजा गया था। इसे लेकर अब सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

जो वार्डबंदी तय की गई है, उसमें मौजूदा विभिन्न वार्डों का स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है। शुक्रवार को प्रदेश के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने लघु सचिवालय में अधिकारियों संग निगम चुनाव की तैयारियों बाबत बैठक की थी। इससे भी संकेत मिल गए थे कि चुनाव कभी भी घोषित हो सकते हैं। धनपत सिंह ने सभी बूथों पर बिजली, पानी रैंप सहित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी तरह की उचित सुविधाएं मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।