January 25, 2025

नगर परिषद होडल की मतदाता सूचियों का किया वार्ड वाईज प्रारंभिक प्रकाशन

Palwal/Alive News: पुनरीक्षण अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि हरियाणा म्युनीसिपल एक्ट 1973 के नियम 4 के तहत नगर परिषद होडल की वार्ड वाईज मतदाता सूचियों का वार्ड वाईज प्रारंभिक प्रकाशन 9 जुलाई को कर दिया गया है।

राजपत्रित अवकाश के दिनों को छोड़कर शेष दिनों में इस संबंध में दावे तथा आपत्तियां मतदाताओं द्वारा 16 जुलाई 2021 तक प्रात 9 बजे से सांय 5 बजे तक दर्ज करवाई जा सकती है।

उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को प्रात: 9 बजे से सांय 3 बजे तक अपनी शिकायत, आपत्ति तथा दावा वार्ड के वोटर इनफोरमेशन सैन्टर पर दर्ज करवा सकते हैं।